Maharajganj

22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर डीएम व एसपी ने इंडो नेपाल बार्डर पर किया पैदल गश्त, दिये आवश्यक निर्देश

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- अयोध्या में 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दृष्टिगत अयोध्या के साथ-साथ भारत नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं।
हर आने जाने वाले लोगों की गहनता से जांच की जा रही है।इसी के मद्देनजर डीएम अनुनय झा व एसपी सोमेंद्र मीना ने बुधवार को एसएसबी व भारी पुलिस बल के साथ इंडो-नेपाल अंतरराष्ट्रीय बार्डर व कस्बा ठू्ठीबारी में फ्लैग मार्च किया।इनके द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए गए ।यहां पर पुलिस और एसएसबी जवानों द्वारा ड्रोन कैमरो से निगरानी की जा रही है साथ ही साथ एसएसबी और पुलिस के जवानों द्वारा सीमा पर पेट्रोलिंग की जा रही है और संदिग्धों पर निगरानी हेतु चौकसी बढ़ा दी गई है। हर आने जाने वाले लोगों के पहचान पत्रों की पहचान होने के बाद ही उन्हें नेपाल से भारत या भारत से नेपाल में प्रवेश करने दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का कमान, देखें सूची